अवैध रूप से बनाए फार्महाउस और कॉलोनियों को तोड़ने का काम लगातार जारी, 12 अवैध फार्महाउस पर चला बुलडोजर

admin
2 Min Read

फरीदाबाद
अवैध रूप से बनाए फार्महाउस और कॉलोनियों को तोड़ने का काम लगातार जारी है। इसी कड़ी में डीटीपी इंफोर्समेंट की टीम ने मौजाबाद और किडावली में बने 12 अवैध फार्म हाउसों को पूरी तरह से तोड़ दिया है। बता दें कि यमुना किनारे बसे इन गांवों की खेती योग्य जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से फार्म हाउस का निर्माण कर दिया था। इसकी सूचना मिलते ही बुधवार को डीटीपी एन्फोर्समेंट की टीम मौके पर पहुंची और 12 फार्महाउसों को तोड़ दिया। इसके अलावा 50 बाउंड्री वॉल को भी गिरा दिया गया। डीटीपी एन्फोर्समेंट राहुल सिंगला ने बताया कि इस तरह से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बड़खल चौक पर भी चला पीला पंजा
वहीं बड़खल चौक से सैनिक कॉलोनी चौक तक अतिक्रमण हटाने को लेकर पीड़ित लोग बुधवार को जॉइंट कमिश्नर हितेंद्र कुमार से मिले। लोगों ने कहा कि तोड़फोड़ दस्ते ने नोटिस दिए बगैर अतिक्रमण हटाया है। ऐसे में संबंधी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। तोड़फोड़ दस्ते ने मंगलवार को बड़खल चौक से सैनिक कॉलोनी तक रोड किनारे बनी दुकानों के आगे से टीन शेड हटाए थे। इस बीच निगम ने करीब 150 दुकानों के सामने लगे टीन शेड तोड़ दिए थे। इस तोड़फोड़ को लेकर लोगों में रोष है।

नोटिस नहीं देने के आरोप
बड़खल निवासी मोहसीन ने कहा कि निगम ने तोड़फोड़ के नोटिस नहीं दिए। दूसरा तोड़फोड़ का कारण बताया जाना चाहिए था। अगर तोड़फोड़ से लोगों की जीविका या आवास प्रभावित होते हैं तो उनका पुनर्वास तया किया जाना चाहिए। लेकिन दस्ते ने इन सब कानूनी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। इस तोड़फोड़ से लोगों को आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में पीड़ित लोगों ने मांग की है कि इस प्रक्रिया में हुई कानूनी चूक की जांच कराई जाए।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *