रेलवे ने वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने का फैसला किया, यह रहेगी टाइमिंग

admin
1 Min Read

हिसार
वैष्णोदेवी जाने वालों के लिए खुशखबरी आई है। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरु करने का फैसला किया। ट्रेन नंबर 09603/ 04, उदयपुर- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- उदयपुर स्पेशल वाया हिसार (12 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन किया गया है।  

यहां देखें टाइमिंग
ट्रेन नंबर 09603, 9 अप्रैल से 25 जून तक (हर बुधवार) को उदयपुर सिटी से 01:50 बजे रवाना होकर 17:30 बजे हिसार पहुंचेगी। यहां से 18:00 बजे रवाना होकर सुबह 06:35 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09604, 10 अप्रैल से 26 जून तक (हर गुरुवार) कटरा से 10:50 बजे रवाना होकर 21:45 बजे हिसार पहुंचेगी। यहां से 22:15 बजे रवाना होकर 13:55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *