IPS पर हमले के मामले में तीन सिपाहियों को 10–10 साल की सजा

admin
1 Min Read

बरेली

 IPS पर हमले के मामले में तीन सिपाहियों को 10–10 साल की सजा सुनाई गई है. SP ट्रैफिक रहीं कल्पना सक्सेना पर हमले के मामले में कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार गुप्ता की कोर्ट ने ये सजा दी है. सजा का फैसला आते ही दोषी सिपाही कोर्ट में रोते नजर आए.

आईपीएस कल्पना सक्सेना
बता दें कि 2010 में एसपी कल्पना सक्सेना ने अवैध वसूली करते हुए पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ा था. वे 2010 में बरेली में SP यातायात के पद पर तैनात रही थीं. घटना बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में 2 सितंबर 2010 को हुई थी. पकड़े जाने पर सिपाहियों ने एसपी पर हमला कर दिया था. मामले में सिपाही रविन्द्र, रावेंद्र और मनोज ने एसपी को कार से कुचलने की कोशिश की थी. सिपाहियों के साथ उनका दोस्त धर्मेंद्र भी घटना में शामिल था.

DIG रैंक की अफसर हैं कल्पना
इस हमले में एसपी की जान किसी तरह बच गई थी. फिलहाल कल्पना सक्सेना वर्तमान में गाजियाबाद में DIG रैंक की अफसर हैं. वे सहारनपुर में आतंकियों से भी लोहा ले चुकी हैं.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *