विधानसभा के बाहर समाजवादी पार्टी के विधायक ने बेड़िया पहन किए प्रर्दशन

admin
2 Min Read

लखनऊ

आज मंगलवार से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो रहा है. सत्र शुरु होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायक विधानसभा के बाहर प्रर्दशन किए. इधर सत्र शुरु होने से पहले सपा विधायक अतुल प्रधान और MLC आशुतोष सिन्हा ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने आज यूपी विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत से पहले खुद को बेड़ियों और जंजीरों में जकड़कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने अप्रवासी भारतीयों की अमेरिका से वापसी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए विरोध जताया.

    समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने आज यूपी विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत से पहले खुद को बेड़ियों और जंजीरों में जकड़कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने अप्रवासी भारतीयों की अमेरिका से वापसी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए विरोध जताया।

अतुल प्रधान ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर बैड़िया डालकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. उनका कहना है कि मौजूदा सरकार जनता को बेड़ियों में जकड़ रही है और आम लोगों के अधिकारों का हनन कर रही है.

वहीं सपा MLC आशुतोष सिन्हा साइकिल से विधानसभा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाथ में अस्थि कलश लेकर विधानसभा में प्रवेश किया, जो चर्चा का विषय बन गया.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *