केंद्रीय बजट 2025-26 में झारखंड को रेल विकास के लिए 7,306 करोड़ रुपये किए गए आवंटित

admin
1 Min Read

झारखंड

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि झारखंड में रेलवे के विकास में तेजी लाने के लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में झारखंड को 7,306 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में झारखंड में 1,311 किलोमीटर नयी पटरियां बिछाई गईं, “जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पूरे रेल नेटवर्क से भी अधिक है।”

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा विकास
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राज्य में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 2,314 करोड़ रुपये की लागत से कुल 57 स्टेशन का विकास किया जा रहा है। मंत्री ने कहा, ‘‘झारखंड में रेलवे का निवेश लगभग 60,000 करोड़ रुपये का है।'' आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 2014 से झारखंड में 943 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया है और राज्य ने 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल कर लिया है। इसमें कहा गया कि झारखंड में 14 जिलों को कवर करने वाली 12 वंदे भारत ट्रेन चलती हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *