सरकार के बजट में बिहार के किसानों की बल्ले-बल्ले, वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड का कर दिया एलान

admin
2 Min Read

नई दिल्ली/ पटना

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश कर दिया है. बिहार के लिए उन्होंने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि बिहार के लोगों की आय बढ़ाने के लिए मखाना बोर्ड बनाया जाएगा. इसके अलावा भारत मत्स्य उत्पादन क्षेत्र में अग्रणी है. किसानों को लोन देने के लिए किसान कार्ड दिया जाएगा. डेयरी किसानों के लिए कर्ज की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख की जाएगी.

बिहार में राष्‍ट्रीय प्रौद्यिगिकी उद्यमशिलाता और प्रबंधन संस्‍थान स्‍थापित होगा. इस संस्‍थान से पूरे पूर्वी क्षेत्र में खद्य प्रसंस्‍करण कार्यककलापों को पुरजोर बढ़वा मिलेगा. इससे किसानेां के उत्‍पादों के मूल्‍य संवर्धन से आमदनी बढ़ेगी, वहीं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिलेंगे.

वित्त मंत्री ने बजट की शुरुआत करते हुए कहा कि हम आर्थिक विकास की ओर देख रहे हैं. यह देश की आकांक्षाओं का बजट है. सीतारमण लगातार आठवीं बार सदन में बजट पेश कर रही हैं. इससे पहले वह छह पूर्णकालिक और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं.

बिहार में मखाने का उत्पादन सबसे ज्याजा होता है। देश में होने वाले मखाने के कुल उत्पादन का 85% से अधिक हिस्सा बिहार में ही होता है। मखाने की खेती, बिहार के उत्तरी हिस्से में होती है। बिहार के दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा जैसे जिलों में मखाना की खेती होती है।

आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने मिथिला पेंटिंग वाली साड़ी पहनी थी, जिसे उन्हें बिहार दौरे के दौरान उपहार स्वरूप मिला था। मिथिला पेंटिंग की प्रसिद्ध कलाकार और पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी ने उन्होंने सौराठ स्थित मिथिला पेंटिंग इंस्टीट्यूट में उपहार स्वरूप भेंट किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *