पटना।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में पूर्णिया जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समाहरणालय परिसर में नवनिर्मित महानंदा सभागार में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया जिले में विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं, यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है। साथही राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आई०टी०आई०, सभी अनुमंडलों में आई०टी०आई०,जी०एन०एम० संस्थान एवं अनेक सड़क तथा पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। यहां पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया गया है। वर्ष 2011 में भोला पासवानशास्त्री कृषि विष्वविद्यालय की स्थापना की गई। पूर्णिया विष्वविद्यालय की भी स्थापना की गई। पूर्णिया में जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निर्माण कराया गया।बनमनखी तथा जानकी नगर में दो अनुसूचित जाति जनजाति आवासीय विद्यालय का निर्माणकराया गया। 520 आसनवाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय का निर्माण करायागया। बिहार राज्य मदरसा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय का पूर्णिया में स्थापना की गई, इससेपूर्णिया एवं भागलपुर शहर के मदरसा शिक्षकों और छात्रों को लाभ हो रहा है। पूर्णिया मेंगुलाबबाग कृषि बाजार समिति को पुनर्जीवित किया जा रहा है। पूर्णिया मुख्य पथ के 6 लेनका चौड़ीकरण कराया गया। धमदाहा से रूपौली तथा धमदाहा से बिहारीगंज तक राज्य उच्चपथ का निर्माण कराया गया है। वर्ष 2007 में आई बाढ़ में कई पुल, पथ क्षतिग्रस्त हो गए थेजिसे उस समय हम देखने आए थे, अब सबका पुनर्निर्माण कार्य करा दिया गया है। पूर्णियाजिले के अभयपुर घाट में महानंदा नदी पर 1 हजार 113 मीटर लंबे पुल का निर्माण करायाजा रहा है। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है। 39पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा चुका है और शेष 224 का निर्माण भी जल्द पूराकरा लिया जाएगा। 4 विद्युत सब स्टेशन तथा 35 पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गयाहै। 45 डेडिकेटेड कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है जिससे किसानों को 13 हजार 774बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है ताकि किसानों को कृषि कार्य में सहूलियत हो। 35हजार 474 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है जिससे 4 लाख 52 हजार जीविकादीदियां जुड़ी हुई हैं। 6 जीविका दीदी की रसोई का निर्माण कराया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले वाले लोग कुछ काम नहीं किए, केवल बातबनाते रहे। किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि हों, उनके सुझाव का हमलोग सम्मान करते हैं।उनके इलाके की जो भी मांगें होंगी, उन सबको पूरा किया जाएगा। हमलोग किसी के साथभेदभाव नहीं करते हैं। हम सबके हित में काम करते रहेंगे। केंद्र सरकार से भी काफी सहयोगमिल रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से भी कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। हमलोगभाजपा के साथ शुरू से ही रहे हैं। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने ही मुझे मुख्यमंत्रीबनाया। हम काम में विष्वास करते हैं, लोगों की सेवा करते हैं, अपने लिए कुछ नहीं करतेहैं। लोगों के हित में शुरू से काम करते रहे हैं। आप सभी का मैं पुनः अभिनंदन करता हूं।जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा और प्रतीक चिन्ह भेंटकरउनका अभिनंदन किया।समीक्षा बैठक के पूर्व समाहरणालय परिसर स्थित नवनिर्मित महानंदा सभागार केविस्तारीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन, संसदीय कार्यमंत्री सह पूर्णिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षणविभाग की मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ श्री पप्पू यादव, विधायक श्रीअख्तरूल ईमान, विधायक श्री अफाक आलम, विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि, विधायक श्रीविजय कुमार खेमका, विधायक श्री सैयद रुकनुद्दीन अहमद, विधायक श्री शंकर सिंह, नगरनिगम की महापौर श्रीमती विभा कुमारी, जिला परिषद की अध्यक्ष श्रीमती वहिदा सरवर, जिलाकार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह, जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समितिके उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्रीविनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमाररवि, विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्तश्री राजेश कुमार, पूर्णिया प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री प्रमोद कुमार मंडल, पूर्णियाजिला के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार, पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिकेय कुमार शर्माउपस्थित थे।
मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणायें—
0- पूर्णिया जिले में सब तरह के काम करा दिये हैं कुछ नये काम और कराये जायेंगे।
0- राष्ट्रीय उच्च पथ-107 के भुटहा मोड़ से लेकर राज्य उच्च पथ-60 तक बाईपास कानिर्माण कराया जायेगा।
0- पूर्णिया जिले के कृत्यानन्दनगर प्रखंड में स्थित माँ कामाख्या देवी मंदिर में प्रतिवर्षआयोजित होने वाले मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया जायेगा।
0- पूर्णिया शहर के रंगभूमि मैदान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा, इससेखेल को बढ़ावा मिलेगा।
0- माता पूरन देवी मंदिर के परिसर का विकास एवं सौंदर्यीकरण एवं मंदिर तक पहुँचनेहेतु नये सम्पर्क पथ का निर्माण किया जायेगा।
0- पूर्णिया शहर में नये अंतर्राज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया जायेगा।
0- कसबा प्रखंड में कारी-कोशी नदी पर बांध का निर्माण किया जायेगा, इससे लोगों कोबाढ़ के खतरे से निजात मिलेगी।
0- काझा-कोठी को पर्यटक स्थल के रूप में मिथिला हाट की तर्ज पर विकसित कियाजायेगा।
0- धमदाहा से पूर्णियाँ सड़क राज्य उच्च पथ-65 की फोरलेनिंग की जायेगी एवं पूर्णियाँएयरपोर्ट से सीधे जोड़ा जायेगा।
0- पूर्णिया जिले के 10 प्रखंडों क्रमशः अमौर, कसबा, कृत्यानन्दनगर, धमदाहा, पूर्णिया,बनमनखी, रूपौली, वायसी, वैंसा एवं बड़हराकोटठी में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयभवन का निर्माण कराया जायेगा।
0- इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त पूर्णिया जिले में और कोईभी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा।
0- बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है,आगे और तेजी से काम होगा। इसके लिए आपको बधाई एवं धन्यवाद देता हूँ।