ईडी का मुरैना में डेयरी कारोबारी के घर छापा, बंद कमरों के ताले तोड़कर हो रही जांच

admin
3 Min Read

मुरैना
 मध्य प्रदेश के मुरैना के गणेशपुरा में रहने वाले डेयरी कारोबारी नरेंद्र मोदी, किशन मोदी के घर सुबह 9 बजे ईडी की टीम पहुंची। सीआरपीएफ जवानों की निगरानी में घर के बंद कमरों के ताले तोड़कर छानबीन चल रही है।

मोदी बंधु के जयश्री गायत्री फर्म है और मिल्क मैजिक ब्रांड से पनीर, दूध आदि के बड़े प्लांट हैं। बताया जा रहा है कि, नरेंद्र मोदी व किशन मोदी के यहां पहले मुरैना में छापा पड़ा था, तब परिवार रायपुर पलायन कर गया था।

जहां शिफ्ट हुए वहां-वहां हुई कार्रवाई

इसके बाद रायपुर में कार्रवाई के बाद सीहोर में व्यवसाय फैलाया। 31 जुलाई को सीहोर के पनीर प्लांट पर छापामार कार्रवाई हुई, उसी क्रम में यह कार्रवाई बताई जा रही। जानकारी के मुताबिक मोदी बंधु के भोपाल स्थित ठिकानों पर भी ईडी की टीम ने कार्रवाई की है।

मुरैना के रतीरामपुरा टोल प्लाजा पर हर्ष फायरिंग करने वालों पर न सिर्फ एफआइआर दर्ज हुई, बल्कि इनके कंधों से बंदूकें भी उतारने की तैयारी हो गई है। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूकों के साथ चार आरोपित पकड़े हैं, जिनकी बंदूकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। गौरतलब है, कि सोमवार की दोपहर में नेशनल हाइवे 552 के रतीरामपुरा टोल प्लाजा का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ था। वीडियो में दिख रहा है कि 25 से 30 लोगों की भीड़ में आठ से नौ लोग बंदूक लिए हैं, इनमें से पांच-छह लोगों में फायरिंग करने की होड़ मची है।

पुलिस प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया

एक के बाद एक ताबड़तोड़ हर्ष फायर किए जा रहे हैं। यह वीडियो दहशत पैदा करने वाला है, जिस पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल एक्शन लिया। दिमनी थाना टीम और साइबर टीम ने छानबीन के बाद मुरैना के रहने वाले शिवदयाल राजौरिया, विवेक पाठक, शैलेंद्र पाठक और सुभाष पाठक को टोल प्लाजा से ही गिरफ्तार किया, इनके कब्जे से चार लाइसेंसी बंदूकें मिलीं, जिनसे हर्ष फायर किए गए।

आरोपितों की तलाश जारी

दिमनी टीआई शशिकुमार ने बताया कि इन चारों के बंदूक लाइसेंस निलंबित करवाने के लिए कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिखा है। वीडियो में हर्ष फायर करते दिखे अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

लगातार हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आने के बाद एडिशनल एसपी गोपाल धाकड़ ने कहा कि हर्ष फायरिंग के किसी भी मामले में किसी को कोई रियायत नहीं मिलेगी, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *