बिहार-सहरसा में मुख्यमंत्री नीतीश ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, ‘इंजीनियरिंग, पारा मेडिकल कॉलेज और छात्रावास बनवाए’

admin
3 Min Read

पटना.

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सहरसा जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध मेंप्रमंडलीय सभागार (कोशी प्रमंडल), सहरसा में समीक्षात्मक बैठक की। समीक्षात्मक बैठक में सहरसा के जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने जिले के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सहरसा जिले में विकास के अनेक कार्य कराए गए हैं, यहां इंजीनियरिंग कॉलेज, पारा मेडिकल संस्थान और छात्रावासों का निर्माण कराया गया है। साथही राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, महिला आई०टी०आई०, सभी अनुमंडलों में आई०टी०आई०,जी0एन0एम0 संस्थान एवं सड़क तथा पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। यहां वी0पी0मंडल सेतु का जीर्णाेद्धार, जलनिकासी, ट्रैफिक जाम आदि की समस्याओं से निजात दिलानेके लिए अनेक कार्य कराए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 में कोशी नदी का बांधटूटने से सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में भीषण बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई थी, उससमय हम आकर यहां रहे थे और प्रभावित इलाकों में जाकर देखे थे, बाढ़ से काफी नुकसानहुआ था। हमलोगों ने विष्व बैंक से कर्ज लेकर और राज्य के संसाधन से प्रभावित इलाकों में पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण का कार्य हेतु दो फेज में योजना चलाकर तेजी से काम कराया।उसका जो काम अभी शेष है, उसे शीघ्र पूरा कराया जाएगा। हमलोगों ने केंद्र सरकार औरराज्य सरकार की तर्ज पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराना शुरू किया। जून 2025तक सभी पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा। सहरसा जिले मेंनिर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत ग्रीड सब स्टेशन, पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गयाहै। कृषि कार्य हेतु सिंचाई के लिए 29 डेडिकेटेड कृषि फीडर अब तक स्थापित किये जा चुकेहैं, जिससे 8,481 किसानों को खेती के लिए बिजली का कनेक्शन दिया गया है। यहां 21,086स्वयं सहायता समूह का गठन कराया गया है, जिनसे 2 लाख 67 हजार जीविका दीदियांजुड़ी हैं। 3 जीविका दीदी की रसोई यहां संचालित है। हमलोग सबके हित में काम करते हैं,वो चाहे पुरुष हो या स्त्री।वर्ष 2005 सेपहले वाले लोग कुछ काम नहीं किए, केवल बातें बनाते रहे। किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधिहों, उनके सुझाव का हमलोग सम्मान करते हैं। उनके इलाके की जो भी मांगे होंगी, उन सबको पूरा किया जाएगा। हमलोग किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। हम सबके हित में काम करते रहेंगे। आज हम कई जगहों पर जाकर देखें हैं और लोगों से बातचीत भी की है।मुझे बहुत प्रसन्नता है कि काम ठीक ढंग से हो रह है। आप सभी का मैं पुनः अभिनंदनकरता हूं। जिलाधिकारी श्री वैभव चौधरी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा और प्रतीक चिन्ह भेंटकरउनका अभिनंदन किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *