बिहार-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, मंत्रियों व विधायकों ने किया जननायक को नमन

admin
3 Min Read

पटना.

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101वीं जयंती के अवसर पर बिहार विधान मंडल परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीशकुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किषोर यादव, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राटचौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रीविजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री श्री मंगल पाण्डे, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षणमंत्री श्रीमती लेषी सिंह, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष श्रीनरेन्द्र नारायण यादव, विधायक श्री अनिल कुमार, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फगांधी जी, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविंदकुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री षिवषंकर निषाद सहित अन्यजनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी कीआदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर सूचना एवं जन-संपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहारगीत एवं जननायक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित गीतों का गायन किया गया।इसके पष्चात् देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में कला,संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्रीश्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष श्री नंद किषोर यादव, उर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्रप्रसाद यादव, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, अनुसूचित जातिएवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री श्री जनक राम, विधायक श्री अनिल कुमार, पूर्व सांसदश्री रामकृपाल यादव, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमारवर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी भारत रत्न जननायक कर्पूरीठाकुर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव श्री प्रणव कुमार, पटना केजिलाधिकारी डॉ0 चन्द्रषेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अवकाष कुमार, जननायक कर्पूरीठाकुर के परिजन सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।इसके पष्चात् मुख्यमंत्री ने जदयू पार्टी कार्यालय में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुरजी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जदयूके प्रदेष अध्यक्ष श्री उमेष कुषवाहा सहित पार्टी के अन्य वरीय नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *