केंद्रीय बजट से शिक्षा और रोजगार सेक्टर को उम्मीदें?, देश की अर्थव्यवस्था को करते हैं प्रभावित

admin
1 Min Read

नई दिल्ली।

देश की संसद में एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट (Union Budget 2025) पेश करेंगी। बजट 2025 की तारीख नजदीक है। मोदी सरकार वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए अपना 11वां बजट पेश करेगी।

केंद्र सरकार के आगामी बजट से शिक्षा और रोजगार सेक्टर (Education and Employment Sector Budget) में कुछ नई पहल की उम्मीद की जा रही है। यह दोनों क्षेत्र न केवल देश की अर्थव्यवस्था, बल्कि आम नागरिक की जीवनशैली को भी प्रभावित करते हैं। आइए जानते हैं, इस साल के बजट से शिक्षा और रोजगार क्षेत्र को लेकर क्या उम्मीदें हैं। आम बजट में देश के विद्यार्थियों, शोधार्थियों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की भी उम्मीदें बंधी हैं। हालांकि मोदी सरकार ने शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए पिछले सालों में लगातार बजट बढ़ाया है। 2024 में इस क्षेत्र को 1.48 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसमें से सबसे अधिक 73,498 करोड़ रुपये स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग को दिए गए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *