Former MLA राठौर के बंगले पहुंची वन विभाग की संयुक्त टीम, वन्य प्राणियों के 34 अवैध अवशेष जब्त

admin
2 Min Read

सागर
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बंडा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के सदर क्षेत्र में स्थित बंगला नंबर 1 पर वन विभाग की संयुक्त टीम ने  छापा मारा। इस टीम में उत्तर वन मंडल, दक्षिण वन मंडल के कर्मचारी-अधिकारी, एसआईटी, और पुलिस प्रशासन शामिल थे।

करीब 60 सदस्यीय इस टीम ने आवास से बड़ी संख्या में वन्य जीवों की खाल, सींग, और अन्य अवशेष जब्त किए। इनकी स्वामित्व/उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र की जांच के लिए राठौर परिवार से जानकारी मांगी गई। दस्तावेजों का परीक्षण भी किया गया।

बंगले से वन्य जीवों की ट्रॉफी, आर्टिकल, और अन्य अवशेषों के कुल 65 नग बरामद हुए। इनमें से 31 नग के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज राठौर परिवार के पास उपलब्ध थे, जिन्हें परिवार की अभिरक्षा में सौंप दिया गया। बाकी 34 आर्टिकल के वैध स्वामित्व और उत्तराधिकारी प्रमाणपत्र उपलब्ध न होने के कारण उन्हें जब्त कर लिया गया। जब्त सामग्री को एक ट्रक में भरकर दक्षिण वन मंडल कार्यालय लाया गया। वहीं, कार्रवाई का प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ मुख्यालय भोपाल भेजा गया है।
 
सूत्रों के अनुसार, सोमवार को दोपहर उत्तर वन मंडल, दक्षिण वन मंडल, वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व, और भोपाल से आए अधिकारियों सहित 60 लोगों की टीम ने राठौर के सदर स्थित आवास पर पहुंचकर छापेमारी की। करीब 6 घंटे चली इस कार्रवाई के दौरान बंगले से वन्य जीवों की खाल, सींग, और कृत्रिम रूप से तैयार किए गए अवशेष बरामद किए गए।

वन्य जीवों के अवशेषों को कार्टनों में पैक करके शाम करीब 6:30 बजे दक्षिण वन मंडल कार्यालय लाया गया। यहां अधिकारियों ने दिनभर की कार्रवाई का प्रतिवेदन तैयार किया। सीसीएफ अनिल के सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जिन सामग्री के वैध दस्तावेज मिले हैं, उन्हें छोड़ दिया गया है। बाकी सामग्री जब्त कर ली गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *