छत्तीसगढ़-रायपुर में पिता के साथ पार्क घूमने जा रहे बच्चे का चाइनीज मांझे से गला कटा, इलाज के दौरान मौत

admin
2 Min Read

रायपुर.

राजधानी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने एक बच्चे की जान ले ली. मासूम अपने पिता के साथ बाइक पर गार्डन घूमने जा रहा था. इस दौरान एक चाइनीज मांजा बच्चे के गले में फंस गया. जिसके बाद मासूम चिल्लाने लगा, पिता ने देखा तो उसके गले से तेजी से खून बह रहा था.

मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह मामला टिकरापारा थाने का है. जानकारी अनुसार, रविवार शाम 7 वर्षीय पुष्कर अपने पिता धनेश साहू के साथ मोपेड पर कटोरा तालाब गार्डन जाने के लिए निकले थे. इस दौरान टिकरापारा राधाकृष्ण मंदिर के पास एक चाइनीज मांझा उड़ता हुआ आया और पुष्कर के सीधे गले में फंस गया. अंबेडकर अस्पताल में इलाज के दौरान पुष्कर की मौत हो गई.

जिम्मेदार कौन ?
चाइनीस मांझे ने घर के 7 साल के चिराग को बुझा दिया. मृतक बच्चे के पिता धनेश साहू ने इस हादसे के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के बाद भी शहर में खुलेआम चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है.

महिला वकील और युवक भी घायल
चाइनीस मांझा से गला कटने की राजधानी में यह तीसरी बड़ी घटना है. प्रतिबंधित होने के बावजूद खतरनाक मांझा का कारोबार जारी है और पतंगबाज इससे परहेज नहीं कर रहे हैं. देवेंद्रनगर में एक महिला वकील और बूढ़ापारा में एक युवक भी गंभीर चाइनीज मांझे से घायल हो गए. रविवार शाम 5:45 बजे के करीब चाइनीस मजे की चपेट में आने से डीडी नगर सेक्टर 4 निवासी वकील पूर्णशा कौशिक का गला और अंगूठा जख्मी हो गया. जिनका इलाज जारी है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *