‘बिग बॉस 18’ के टॉप कंटेस्टेंट्स फिलहाल आपस में ट्रॉफी के लिए भिड़ रहे

admin
3 Min Read

मुंबई

'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले लगभग आ गया है। सलमान खान के होस्ट किए गए शो का अंत आखिरकार होने को। 'बिग बॉस 18' के टॉप कंटेस्टेंट्स फिलहाल आपस में ट्रॉफी के लिए भिड़ रहे हैं। जहां 6 कंटेस्टेंट्स एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहीं हम बता दें कि कोई ऐसा है जो अंत में सारा खेल पलट सकता है। बिग बॉस 18 के विनर के चांसेज, ग्रैंड फिनाले की तारीख और समय, टॉप 6 कंटेस्टेंट्स, फिनाले को लाइव स्ट्रीम करने के तरीके और हर डिटेल के बारे में हम आपको सबकुछ बताते हैं।

'बिग बॉस 18' के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स हैं:
रजत दलाल
विवियन डिसेना
करणवीर मेहरा
चुम दरांग
अविनाश मिश्रा
ईशा सिंह

अपुष्‍ट सूत्रों के हवाले से, विवियन डीसेना फिलहाल वोटिंग में सबसे आगे चल रहे हैं। उसके बाद कौन कैसे है, इस ग्राफ से समझिए, लेकिन नवभारत टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है।

विवियन – 40%
रजत दलाल – 36%
करणवीर – 13%
अविनाश – 5%
चुम – 4%
ईशा सिंह – 2%

चुम बदल सकती हैं गेम
जहां रजत दलाल और विवियन डीसेना लीड कर रहे हैं। वहीं चुम दरांग को लेकर लगातार उनके राज्य से सपोर्ट दिखाया जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी चुम के लिए सपोर्ट दिखाया था और उनके लिए पोस्ट करके लोगों से वोट देने की अपील की थी। इसलिए माना जा रहा है कि चुम अंत में पासा पलट सकती हैं। उन्हें देशभर से खूब प्यार मिल रहा है लेकिन फिनाले की रात ही असल फैसला आएगा।

बिग बॉस 18: वोटिंग लाइन्स
बिग बॉस का फिनाले नजदीक आने के साथ, फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema के जरिए अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं। वोटिंग लाइनें रविवार, 19 जनवरी, दोपहर 12 बजे तक खुली हैं। लेकिन इसमें ऐसा ट्विस्ट है कि एक आईडी से एक ही बार वोट हो सकता है। अगर आज एक से ज्यादा वोट करते हैं तो वो गिने नहीं जाएंगे।

बिग बॉस 18: कब और कहां देखें
19 जनवरी को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान का शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले देखें। रियलिटी शो का फिनाले रात 9:30 बजे शुरू होगा और तीन घंटे तक चल सकता है। आधी रात को 12 बजे के करीब विनर की घोषणा हो जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *