दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

admin
3 Min Read

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। अजित पवार की पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। खास बात है कि अजित पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन वाली सरकार की सहयोगी है। अजित पवार खुद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम भी हैं। लेकिन, उनकी पार्टी ने राजधानी दिल्ली में भाजपा से गठबंधन नहीं किया है। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी एनसीपी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एनसीपी एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो पाई थी। उस समय एनसीपी एक ही धड़ा था, जिसका नेतृत्व शरद पवार कर रहे थे।

एनसीपी (अजित पवार) ने बुराड़ी से रत्न त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, रिठाला से लखन प्रजापति, मंगोलपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान को टिकट दिया है। इसके अलावा पार्टी ने मटिया महल से मो. जावेद, बल्लीमारान से मो. हरुन, मोती नगर से सादरे आलम, मादीपुर से हरीश कुमार, हरिनगर से शाबिर खान, जनकपुरी से मोहम्मद नवीन और विकासपुरी से हामिद को अपना प्रत्याशी बनाया है।

वहीं, एनसीपी (अजित पवार) ने नई दिल्ली से विश्वनाथ अग्रवाल, कस्तूरबा नगर से सुरेंद्र सिंह हुड्डा, मालवीय नगर से मो. समीर, छत्तरपुर से नरेंद्र तंवर, देवली से खेमचंद राजौरा, संगम विहार से कमर अहमद, कालका जी से जामिल, तुगलकाबाद से प्रेम खताना, बदरपुर से इमरान सैफी, लक्ष्मीनगर से नामा, कृष्णनगर से दानिश अली, शाहदरा से राजेंद्र पाल, सीमापुरी से राजेश लोहिया, रोहतास नगर से अभिषेक, घोण्डा से मेहक डोगरा, गोकुलपुर से जगदीश भगत और करावल नगर से संजय मिश्रा को चुनाव मैदान में उतारा है।

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होंगे। वहीं, चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *