शहडोल में प्रदेश की 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, सीएम यादव पहुंचे, 30 हजार करोड़ के प्रस्तावों पर चर्चा होगी

admin
5 Min Read

शहडोल

मध्य प्रदेश का सातवां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आज गुरुवार को शहडोल जिले में आयोजित हो रहा है। कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव भी पहुंच गए हैं। इस कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए पांच हजार निवेशकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र से लगभग 40 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शहडोल पहुंच चुके हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवेशक भी पहुंचे हैं।

शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित हो रहे इस कॉन्क्लेव में विशेष रूप से खनिज उद्योग, सौर ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा होगी। साथ ही एसीसी सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल इसमें शामिल होंगे। कॉन्क्लेव में 30 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।

कॉन्क्लेव के लिए पांच हजार निवेशकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। सीएम यहां उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से लगभग 40 से ज्यादा बड़े उद्योगपति शहडोल पहुंचे हैं। स्थानीय निवेशक भी शामिल हो रहे हैं।

कॉन्क्लेव में शामिल होने से पहले सीएम यादव ने की गौ सेवा
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का लेकर सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। उन्होंने एक्स कर लिखा- भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य से पूर्व गौ माता के पूजन का विशिष्ट महत्व होता है। आज शहडोल में आयोजित "रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव" में सहभागिता से पूर्व निवास स्थित गौशाला में जगतजननी गौ माता की सेवा कर प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की। मैया के आशीर्वाद से अनंत संभावनाओं वाले मध्यप्रदेश में निवेश की वर्षा हो और विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प सिद्धि का पथ प्रदर्शित हो, यही प्रार्थना है।

खनिज, सौर ऊर्जा और पर्यटन में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा शहडोल के इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 30 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। विशेष रूप से खनिज उद्योग, सौर ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर बातचीत होगी। कॉन्क्लेव में एसीसी सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्री के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

5000 से अधिक उद्योगपतियों ने कॉन्क्लेव के लिए किया है पंजीयन

कॉन्क्लेव में 5 हजार से अधिक उद्योगपतियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया है. आयोजन में कृषि, पर्यटन के लिए सेमिनार कक्षो में चर्चा की जाएगी. कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों और उद्योगों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. कॉन्क्लेव के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री कुल तीन सत्रों में विभिन्न इंडस्ट्री में निवेश की संभावनाओं के लिए उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे.

4000 से अधिक प्रतिभागी, 2000 से अधिक उद्योगपति होंगे शामिल

7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शहडोल औद्योगिक क्षेत्र की अपार संभावनाओं वाली भूमि है. उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि, सहयोग और साझेदारी के साथ क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. कॉन्क्लेव में 4 हजार से अधिक प्रतिभागी और 2 हजार से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे.
प्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान का संकल्प होगा पूराः मुख्यमंत्री

 कॉन्क्लेव में रवाना होने से पूर्व प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि,  मध्य प्रदेश में "हर गरीब को पक्का मकान" का संकल्प पूरा होगा. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले और पूरे देश में अभी तक 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिलवाए जा चुके हैं.

'भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर को मिलाकर बनेगीवृहद राजधानी'

 मुख्यमंत्री के मुताबिक, प्रदेश में हर क्षेत्र का विकास होगा, हर गरीब को पक्का मकान सहित सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी. आगामी समय में विदिशा क्षेत्र का तेजी से विकास होगा, क्योंकि भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर को मिलाकर वृहद राजधानी परियोजना बनाई जा रही है. उन्होंने कि मास्टर प्लान शीघ्र ही तैयार किया जाएगा.
कॉन्क्लेव में 28 औद्योगिक यूनिट्स का लोकार्पण व भूमि-पूजन करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शहडोल में आयोजित 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे. माना जा रहा है कि इन औद्योगिक इकाइयों में 570 करोड़ रुपये का निवेश और 2600 रोजगार का सृजन होगा. कॉन्क्लेव में टोरेंट पॉवर द्वारा 1600 MW थर्मल प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ रुपए का निवेश संभावित हैं.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *