एडवेंचर्स लवर्स को भा रहा उज्जैन में स्काई डाइविंग

admin
4 Min Read

एडवेंचर्स लवर्स को भा रहा उज्जैन में स्काई डाइविंग

 स्काई डाइविंग फेस्टिवल में इस वर्ष 6 गुना पर्यटक हुए शामिल
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा आयोजित स्काई डाइविंग का आनंद ले रहे पर्यटक
 मध्यप्रदेश को एडवेंचर हब और उज्जैन को स्काई डाइविंग गंतव्य के रूप में स्थापित करना उद्देश्य
 09 फ़रवरी 2025 तक स्काई डाइविंग फेस्टिवल
– जानकारी और बुकिंग के लिए www.skyhighindia.com पर करें विजिट।

 
उज्जैन
 मध्यप्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उदेश्य से उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल की रोमांचक पहल से देश और प्रदेश के एडवेंचर्स लवर्स के लिए पसंदीदा गंतव्य स्थल बन चुका है। चौथे संस्करण की सफलता का अंदाजा इस इससे लगाया जा सकता है, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 6 गुना लगभग 500 से अधिक पर्यटकों ने स्काई डाइविंग के रोमांच का अनुभव लिया। स्काई डाइविंग फेस्टिवल में पर्यटकों को 10,000 फीट से स्काई डाइविंग कर, महाकाल की नगरी को देखने के रोमांच का अनुभव मिल रहा है। इस एडवेंचर एक्टिविटी में अब तक बेंगलुरु, मदुरई, वडोदरा, लखनऊ, अहमदाबाद, कोयंबटूर, उदयपुर, जोधपुर, पुणे, दिल्ली, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, सूरत, कोलकाता, मयसूर, राजकोट, लुधियाना, विशाखापट्टनम, चेन्नई के साथ-साथ प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, बालाघाट, भोपाल, मऊ, जबलपुर, और ग्वालियर जैसे क्षेत्रों से प्रतिभागी स्काई डाइविंग का रोमांचक अनुभव ले चुके हैं।

स्काई डाइविंग फेस्टिवल के प्रति पर्यटक तहत पर्यटक अत्यंत उत्साहित हैं। स्काई डाइवर्स का कहना है कि उन्होंने दुबई में स्काई डाइविंग की है, लेकिन उज्जैन में स्काई डाइविंग का अनुभव बेहद खास और रोमांचक है। आयोजन संस्था स्काई हाई इंडिया द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इसकी जानकारी और बुकिंग के लिए www.skyhighindia.com पर विजिट किया जा सकता है। स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है।

प्रमुख सचिव पर्य़टन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में एडवेंचर और वॉटर टूरिज्म गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश को एडवेंचर हब के रूप में स्थापित करने और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार चौथे वर्ष स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, यह फेस्टिवल 09 फरवरी 2025 तक चलेग।

एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास

प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए की जाने वाली पहल में छिंदवाड़ा में माचागोरा वोटर फेस्टिवल और तामिया एडवेंचर फेस्टिवल, भोपाल, गांधीसागर, चंदेरी, खजुराहो, परसिली(सीधी), जबलपुर (भेड़ाघाट), राइडर्स इन द वाइल्ड बाइकिंग इवेंट के तीसरे संस्करण एवं पचमढ़ी में जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज, गांधी सागर फेस्टिवल और चंदेरी फेस्टिवल हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा, जनवरी 2025 में भोपाल आर्मी मैराथन और फरवरी 2025 में क्वींस ओन द व्हील्स और खजुराहो मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे एडवेंचर प्रेमियों को विभिन्न रोमांचक गतिविधियों का अनुभव कराया जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *