राजस्थान-बाड़मेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रोसेसिंग टर्मिनल का किया निरीक्षण, ‘देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता का है महत्वपूर्ण केंद्र’

admin
6 Min Read

बाड़मेर/जयपुर।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का निरीक्षण किया तथा बाड़मेर बेसिन से ऑयल रिकवरी बढ़ाने के लिए मंगला इनफिल में एक नए वेलपैड की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान अपार संभावनाओं वाला प्रदेश है।

यहां उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए विविध प्रकार के खनिजों के साथ, जमीन, पानी, बेहतर कनेक्टिविटी सहित प्रत्येक आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान अपने प्रचुर खनिज संसाधनों के साथ ही देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन के दौरान उन्हें जापान, दक्षिणी कोरिया, जर्मनी, जापान सहित अन्य देशों में जाने का अवसर मिला। इन देशों की जो कम्पनियां राजस्थान में काम रही हैं, वे सभी चार से पांच गुना फायदे में हैं। अगर कोई निवेशक राजस्थान में निवेश करता है, तो उसके लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों से यहां अधिक से अधिक निवेश करने का आग्रह किया है।

उद्योग स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित-
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित है। राजस्थान निवेश और प्रगति के मामले में देश का अग्रणी राज्य बने, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए हम विकसित राजस्थान बनाना चाहते हैं। इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। राज्य को आगे बढ़ाने में प्रत्येक नागरिक का योगदान अहम है। मुख्यमंत्री ने बाड़मेर बेसिन से तेल और गैस उत्पादन बढ़ाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बाड़मेर में तेल और गैस क्षेत्र सामाजिक-आर्थिक विकास को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

युवाओं का योगदान आवश्यक-
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रदेश के मेहनती और कुशल युवाओं का राज्य को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि प्रदेेश में कई स्टार्टअप भी खुल रहे हैं, जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैं। हमारा प्रयास है कि हमारे युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। प्रदेश में ही रोजगार के अवसरों के सृजन के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे हैं।

उद्योग और पर्यटन से लगंेगे विकास को पंख –
श्री शर्मा ने कहा कि जैसलमेर-बाड़मेर में पर्यटन और अक्षय उर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार इस क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि यहां हेरिटेज ट्यूरिज्म, बॉर्डर ट्यूरिज्म, धार्मिक पर्यटन सहित विभिन्न पर्यटन क्षेत्र हैं।

जल संरक्षण में अहम भूमिका –
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कर्मभूमि से मातृभूमि’ अभियान के तहत जन सहयोग से राजस्थान में वाटर रिचार्ज संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रवासी राजस्थानी गांवों को गोद लेकर भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए जल संरक्षण के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं।

सरकार बेहतरीन विजन के साथ कर रही काम-
वेदांता समूह के अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार एक बेहतरीन विजन के साथ काम कर रही है। राइजिंग राजस्थान के आयोजन से भी राज्य में निवेश के लिए अवसर बने हैं। उन्हांेने बताया कि केयर्न के परिचालन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सामाजिक प्रभावी कार्यक्रमों के माध्यम से ढाई करोड़ लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को केयर्न के अधिकारियों ने बताया कि केयर्न ऑयल एंड गैस ने राजस्थान में वर्ष 2004 में अपने समय की सबसे बड़ी ऑनशोर डिस्कवरी मंगला के साथ शुरू की थी। केयर्न ने तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए टाइट ऑयल, शेल जैसी अपरंपरागत परियोजनाओं सहित नए अन्वेषण कार्यक्रमों को शुरू कर अपने निवेश को जारी रखा है। कंपनी बाड़मेर में विकास और वृद्धि को सक्षम करने के लिए ड्रिलिंग रिग, वेल सर्विसेज और फैसिलिटी कंस्ट्रक्शन में स्थानीय उद्यमियों के साथ साझेदारी करके क्षेत्र में उद्यमशीलता को बढ़ावा दे रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एमपीटी परिसर में खेजड़ी का पौधा लगाया। इससे पहले हैलीपेड पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस दौरान उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री के. के. विश्नोई, राज्यसभा सांसद श्री राजेन्द्र गहलोत, विधायकगण श्री आदूराम मेघवाल एवं श्रीमती प्रियंका चौधरी, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) श्री शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी और केयर्न के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *