शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग लीडर समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी, कई रहस्य उजागर

admin
2 Min Read

बांदा
शादी का झांसा देकर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन व उसके गैंग लीडर समेत चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में उनके कारनामों के कई रहस्य उजागर हुए हैं। पकड़े गए गैंग लीडर ने बांदा जिले के ही जमालपुर क्षेत्र में छह लोगों को इस प्रकार की ठगी का शिकार बनाया था, जबकि लुटेरी दुल्हन ने इसके पहले फर्रुखाबाद, छतरपुर के सोयपुर व उरई में भी शादी की थी।

नोटरी से हुई शादी के बाद पति के साथ कुछ दिन रही। बाद में सभी जगहों से दूल्हों के लाखों के जेवर व नकदी समेत कर फरार हो गई थी। लुटेरी दुल्हन का निशाना अब यहां के जमालपुर गांव का शंकर उपाध्याय भी बनने वाला था। गनीमत रही कि उसे शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दे दी, जिससे आरोपी युवती व उसके तीन साथियों को पुलिस ने दबोच कर जेल भेजा है।

यह है पूरा मामला
देहात कोतवाली के ग्राम जमालपुर निवासी शंकर उपाध्याय को उसकी शादी कराने के लिए बदौसा कस्बा के ग्राम बरछा निवासी विमलेश वर्मा ने झांसा दिया था, जिसके एवज में विमलेश ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। शंकर ने विमलेश को पांच हजार रुपये एडवांस के तौर पर दे दिया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *