पुराना iPhone इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी, चेक करें किन iPhone को मिलेगा iOS 19 सपोर्ट

admin
3 Min Read

नई दिल्ली

अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि ऐपल के किन स्मार्टफोन मॉडल में अपकमिंग iOS 18 सपोर्ट दिया जाएगा? उसे लेकर एक रिपोर्ट लीक हुई है। फ्रेंच वेबसाइट iPhoneSoft.fr की रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल के उन पुराने आईफोन में iOS 19 सपोर्ट दिया जाएगा, जिन्हें iOS 18 सपोर्ट जारी किया गया है। मतलब अगर आपके आईफोन में iOS 18 सपोर्ट मिल रहा हैं, तो उसे अगले साल iOS 19 सपोर्ट दिया जाएगा। मतलब ऐपल की ओर से किसी भी पुराने फोन के अपडेट में कटौती नहीं की जाएगी।

पुराने आईफोन को मिलेगा अपडेट
आमतौर पर देखा जाता है कि ऐपल अपने कुछे पुराने आईफोन मॉडल में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देता है, जिसके बाद वो आईफोन इस्तेमाल के लिहाज से सिक्योर नहीं रहते हैं। यह उन लोगों के लिए खुशखबरी हो सकती है, जो पुराने आईफोन मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं। बता दें कि ऐपल का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 है, जिसे पिछले साल जारी कर दिया गया था। आईफोन के जिन पुराने मॉडल में आईओएस 19 सपोर्ट दिया जाएगा, उसमें आईफोन एक्सआर, एक्स एस और एक्स एस मैक्सक स्मार्टफोन सीरीज शामिल हैं, जिसे साल 2018 में लॉन्च किया गया था। हालांकि इन सभी स्मार्टफोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा। हालांकि सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद iOS 19 कुछ फीचर्स का इस्तेमाल पुराने आईफोन यूजर नहीं कर पाएंगे, क्योंकि ऐसा हार्डवेयर की लिमिटेशन की वजह से होगा।

एआई फीचर्स का दिया गया सपोर्ट
बता दें कि हाल ही में ऐपल की ओर से एआई फीचर्स को रोलआउट किया गया है। लेकिन यह एआई फीचर्स केवल आईफोन 15 प्रो सीरीज और आईफोन 16 सीरीज के साथ काम करते हैं, क्योंकि इन दोनों में लेटेस्ट हार्डवेयर सपोर्ट दिया गया है, जो आईओएस 18 सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करते हैं। इससे पहले iOS 18 ने किसी भी मॉडल के लिए सपोर्ट नहीं बंद किया था। हालांकि उससे पहले iOS 17 अपडेट के वक्त iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X को सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं दिया गया था। आईफोन के अलावा iPad यूजर्स के लिए बुरी खबर है, क्योंकि iPadOS 19, iPad 7 को iOS 19 सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। हालांकि जो iPad पहले से iPadOS 18 पर चल रहे हैं, उन्हें iOS 19 अपडेट दिया जाएगा।

जल्द मिलेगा चैटजीपीटी का सपोर्ट
Apple के सालाना आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 19 लॉन्चिंग का ऐलान किया जा सकता है। ऐसे में उसे सितंबर 2025 में जारी किया जाएगा। ऐसी सूचना है कि सिरी बाद के iOS 19.4 अपडेट में चैटजीपीटी का अपडेट मिल जाएगा। इसे मार्च 2026 के आसपास दिया जा सकता है। सकता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *