राजस्थान-जोधपुर में संसदीय कार्य मंत्री ने किया 574 लाख के कार्यों का शिलान्यास, ‘प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध’

admin
4 Min Read

जयपुर।

संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने जोधपुर जिले के  विधानसभा क्षेत्र लूणी की ग्राम पंचायत सतलाना के चैनपुरा भाटान एवं ग्राम पंचायत भाचरणा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के 574 लाख रूपये के विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हर वर्ग के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 20 हजार 470 किमी सड़क निर्माण और सड़क विकास पर 14 हजार 679 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

पूर्वी राजस्थान में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान—
श्री पटेल ने कहा श्री अटल बिहारी जी के स्वप्न को साकार रूप देने के लिए संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल (एमपीकेसी) लिंक परियोजना के माध्यम से चंबल और इसकी सहायक नदियों के पानी आपस में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने पर राजस्थान में विकास के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। उन्होंने कहा ताजेवाला से शेखावाटी के लिए पानी लाने के समझौते से पेयजल एवं सिंचाई के लिए समुचित जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।साथ ही लिफ्ट केनाल तृतीय फेज का कार्य पूर्ण होने पर जोधपुर की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान सुनिश्चित होगा।

हर किसान बनेगा ऊर्जादाता—
श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के कृत संकल्प है। इस उद्देश्य से प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में अनेक समझौते किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर किसान ऊर्जादाता होगा।

'गिव अप' अभियान—
संसदीय कार्य मंत्री ने आह्वान करते हुए कहा रसद विभाग के ‘गिव अप अभियान’ में ऐसे उपभोक्ता जो सक्षम हैं और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्वेच्छा से योजना से नाम हटवा लेना चाहिए। जिससे योजना का मूल उद्देश्य वास्तविक गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाद्यान्न पहुंचाया जा सके।

पशुपालकों का हो रहा आर्थिक सशक्तिकरण—
श्री पटेल ने कहा मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, ऊँट संरक्षण एवं विकास मिशन से पशुपालकों का आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा किसानों को आदान-अनुदान एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मूंग का क्लेम शीघ्र दिलवाया जाएगा।साथ ही क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए अवैध कनेक्शन काटे जाएंगे और उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आमजन से संवाद कर मांगे सुझाव—
संसदीय कार्य मंत्री ने जनसभा में आमजन से संवाद कर क्षेत्रवासियों से सुझाव मांगे। इस दौरान परम्परागत जल स्त्रोतों के पुनरुद्धार सहित विकास संबंधी अनेक सुझाव प्राप्त हुए।

इन विकास कार्यों का हुआ शिलान्यास—
संसदीय कार्य मंत्री ने भाचरणा से रोहिचा फांटा डामर सड़क निर्माण कार्य (4 किमी) लागत राशि 95 लाख रूपये,भाचरणा से भाकरी सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य लागत राशि 250 लाख रूपये और सतलाना से चैनपुरा भाटान सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य लागत राशि 229 लाख रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *