बिहार-राज्यपाल आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल को किया नमन, पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

admin
1 Min Read

पटना.

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्य तिथि परराजकीय समारोह का आयोजन पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट सरदार वल्लभ भाईपटेल प्रतिमा प्रांगण में किया गया। राज्यपाल श्री राजेन्द्र विष्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री श्रीनीतीश कुमार ने स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचितजनजाति कल्याण मंत्री श्री जनक राम, विधान पार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी,पूर्व मंत्री श्री विक्रम कंुवर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ0 एस0 सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिवश्री कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ0 चन्द्रषेखर सिंह, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्रीअरविंद कुमार, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री शिवशंकर निषादसहित अन्य सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व0 सरदार वल्लभ भाई पटेल जी कीआदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन,कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और उनके व्यक्तित्व,कृतित्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दी गई त्याग, बलिदान को याद करते हुये उन्हेंश्रद्धांजलि अर्पित की गयी।’’’’’’

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *