बिहार-सुपौल में युवक की हत्या, पत्नी-सास और प्रेमियों सहित पांच नामजद आरोपी

admin
4 Min Read

सुपौल.

सुपौल के सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत वार्ड-12 निवासी लतर सरदार के 22 साल के शैलेंद्र कुमार सरदार की हत्या कर दी गई थी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक शैलेंद्र के परिजनों ने अपने बेटे की ससुराल वालों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई है। इसे लेकर परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

मृतक के पिता ने आवेदन में बताया कि शैलेंद्र कुमार सरदार की शादी बीते दो वर्ष पूर्व छातापुर प्रखंड क्षेत्र के राजेश्वरी थानाक्षेत्र के मोहम्मदगंज निवासी गोनर सरदार की बेटी करीना कुमारी से हुई थी। विवाह के तुरंत बाद से पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। कई बार लड़की का आना-जाना हुआ। लेकिन एक-दो दिन के बाद मायके भाग जाती थी। बीते छह दिसंबर को लड़की की मां वीणा देवी ने फोन कर शैलेंद्र (दामाद) को बुलाया, जिसके बाद शैलेंद्र शाम करीब छह बजे शाम को अपने ससुराल मोहम्मदगंज पहुंचा। जहां से रात नौ बजे में खबर आई कि शैलेंद्र की हत्या हो गई है। उन्होंने बताया कि खबर मिलते ही मृतक युवक के पिता कुछ ग्रामीणों के साथ मोहम्मदगंज पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा कि शैलेंद्र का शव घर के बरामदे में रखा था। उसके ससुराल का कोई सदस्य घर पर नहीं था। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

‘प्रेमियों के संग मिलकर हत्या को दिया अंजाम’
मृतक के पिता ने आवेदन में बताया कि गोपनीय रूप से पता चला कि मृतक की सास वीणा देवी (45), पत्नी करीना कुमारी (20), करीना का भाई (15), अररिया जिले के भरगामा थानाक्षेत्र के गम्हरिया निवासी करीना का फूफा अनमोल सरदार, बुआ घृणा देवी और लड़की के दो-तीन प्रेमियों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया। सभी आरोपियों ने पहले शैलेंद्र को ससुराल स्थित पश्चिम नहर के बगल में मक्के के खेत में बुलाकर बेरहमी से मारपीट की। जहां मौत के बाद शैलेंद्र के सभी कपड़े उतार दिए थे और पुनः शव को उठा कर अपने दरवाजे पर रख दिया था। पुलिस छानबीन में शैलेंद्र के कपड़े और जूते मक्के के खेत से बरामद हुए हैं।

‘सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुराना’
इधर, घटना को लेकर मृतक शैलेंद्र कुमार सरदार के पिता लतर सरदार ने कहा कि उनके बेटे की ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा वीडियो पुराना है। मृतक के पिता लतर सरकार ने पुलिस को दिए आवेदन में ससुराल पक्ष के पांच लोगों को नामजद सहित अज्ञात को आरोपी बनाया है। मृतक शैलेंद्र का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। उसके बाद बलथरवा स्थित उसके घर शव पहुंचने पर मृतक के पिता लतर सरदार, माता गीता देवी, भाई श्रीप्रसाद सरदार और संजय सरदार सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *