मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन: CM मोहन

admin
4 Min Read

भोपाल

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मंत्रालय में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) के पहले, महिला एवं बाल विकास (Women and Child Development Department MP) विभाग के ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) chayan.mponline.gov.in को लॉन्च किया है. महिला एवं बाल विकास विभाग के नए पोर्टल के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर कुल 17,871 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है. इन पदों में  1 हजार 834 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद हैं जबकि 16 हजार 37 पद आंगनवाड़ी सहायिका के हैं. सीएम मोहन (CM Mohan) ने इस पोर्टल को लॉन्च करते वक्त विभागीय अधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई भी दी.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती होगी ऑनलाइन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की ऑनलाइन भर्ती के लिए विकसित व्यवस्था की जानकारी भी प्राप्त की. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि निश्चित ही यह पारदर्शी प्रक्रिया त्वरित और सुगमता पूर्वक नियुक्ति की कार्यवाही में मददगार होगी. इसके साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों की संख्या न्यून हो जाएगी. नई व्यवस्था में आवेदक एमपी ऑनलाइन (MP Online) कियोस्क अथवा स्वयं के मोबाइल पर एप्लीकेशन डाउनलोड कर समस्त दस्तावेजों को आवेदन के साथ अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ऑनलाइन मॉड्यूल chayan.mponline.gov.in की कार्यप्रणाली को उपयोगी बताते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग को इस शुरूआत के लिए बधाई दी.

यहां के लिए मंजूर हुए नए आंगनवाड़ी केंद्र

भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (PM JANMAN) के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के निवास वाले 20 जिलों में 549 नए आंगनवाड़ी केन्द्र मंजूर किए हैं. वर्तमान के 5201 पदों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जाना है. इसके अलावा अन्य नव सृजित 12 हजार 670 पद मिलाकर कुल 17 हजार 871 पदों की पूर्ति की जाएगी. इस तरह बड़ी संख्या में बहनों को ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से रोजगार प्राप्त होगा. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 13 हजार एवं आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 6500 मासिक मानदेय प्राप्त होगा.

बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के निवास वाले 20 जिलों में 549 नए आंगनवाड़ी केन्द्र मंजूर किए हैं। वर्तमान के 5201 पदों के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की नियुक्ति की जाना है।

इसके साथ ही अन्य नव सृजित 12 हजार 670 पद मिलाकर कुल 17 हजार 871 पदों की भर्ती की जाएगी। इस तरह ऑनलाइन नियुक्ति प्रक्रिया के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों को रोजगार प्राप्त होगा। सभी नई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 13 हजार रुपए प्रतिमाह और आंगनवाड़ी सहायिकाओं को 6500 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई शुरूआत के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पारदर्शी है, त्वरित और सुगमता पूर्वक नियुक्ति में मददगार साबित होगी। उन्होंने आशा जताई कि नई व्यवस्था से नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित शिकायतें कम हो जाएंगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *