राजस्थान-सिरोही से गुजरात पहुंची 4.92 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

admin
3 Min Read

सिरोही.

समीपवर्ती गुजरात के धानेरा, बनासकांठा में पुलिस तथा पालनपुर एलएलसीबी द्वारा शनिवार को की गई अलग-अलग कारवाई में राजस्थान से गुजरात ले जाई गई 4.92 लाख रुपये की विदेशी शराब और दो वाहन जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर अग्रिम जांच की जा रही है।

गुजरात पुलिस के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक, फ्रंटियर रेंज कच्छ-भुज चिराग कोर्डिया के निर्देशानुसार बनासकांठा पुलिस अधीक्षक अक्षयराज की अगुवाई में जिले में शराब एवं जुए जैसी गतिविधियों को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थराद डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक एसएम वरोटारिया, थराद नाओ के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक धानेरा पोस्ट एटी पटेल की टीम द्वारा नेनावा पुलिस चौकी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उस दौरान वहां से गुजर रही पंजाब पासिंग महिंद्रा पीकप की तलाशी ली गई तो उसमें भारत में निर्मित विदेशी शराब की 70 बोतलें, टीन पाए गए। पूछताछ के दौरान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने पर शराब और वाहन को जब्त कर निवासी 150, सुंदरनगर गली नंबर 3, मुंडियाकला ता जिला लुधियाना, पंजाब निवासी समशेरसिंह पुत्र अंग्रेजसिंह, गुरदेवसिंह एवं समराला जिला लुधियाना पंजाब निवासी फुलवंतसिंह पुत्र स्वर्ण सिंह सुच्चा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। जब्त की गई शराब की कीमत 2.92 लाख 80 रुपये बताई गई है। कार्रवाई में धानेरा पुलिस निरीक्षक ए.टी.पटेल, हेड कांस्टेबल खुमाभाई, हेड कंसल्टेंट ईश्वरभाई, कांस्टेबल रमेशभाई एवं प्रकाशभाई सम्मिलित रहे।

ट्रेवेल्स बस से 2 लाख रुपये की शराब पकड़ी
दूसरी कारवाई में ट्रेवल्स बस से 2 लाख रुपये की शराब जब्त की गई है। इसमें एलसीबी, बनासकांठा नाओ के पुलिस निरीक्षक एवी.देसाई के मार्गदर्शन में एलसीबी पुलिस स्टाफ के जवान पालनपुर तालुका पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर खेमाना टोल प्लाजा हाईवे रोड पर बीकानेर पासिंग श्रीनाथ ट्रेवल्स पर नाकाबंदी की गई थी। बस में भारत में निर्मित विदेशी शराब एवं बीयर पाई गई। इसकी कीमत 2 लाख 205 रुपये है। यह शराब बस के ऊपर कैरियर में रखकर ले जाई जा रही थी। कार्रवाई में एलसीबी एसजे.परमार, हेड कंसल्टेंट्स राजेशकुमार, प्रमुख कंसल्टेंस अल्पेशकुमार, एलसीबी हेड कंसल्टेंसी चिराग सिंह, भरतजी, एलसीबी  संजय कुमार, थाना प्रभारी, एलसीबी प्रकाश कुमार एवं मुकेश कुमार सम्मिलित रहे। इस मामले में लग्जरी बस मालिक निवासी मनोजभाई पुत्र चेनाराम माली, सेडवा जिला बीकानेर निवासी मनोज भाई पुत्र पुनमाराम बिश्नोई, बीकानेर निवासी बस चालक जगमाल सिंह घने सिंह राजपूत, क्लीनर विक्रम सिंह भोम सिंह राजपूत ओसिया जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *