राजस्थान-जालौर में तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की भिड़ंत, गुजरात के तीन युवकों की मौत

admin
2 Min Read

जालौर.

राजस्थान के जालौर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। वाहनों की तेज रफ्तार के चलते एक दर्दनाक हादसा सामने आया। हादसे में ट्रक और बाइक की तेज गति से भीषण भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सांचौर निकटवर्ती पलादर सरहद नेशनल हाईवे 68 पर में एक ट्रक और मोटरसाइकिल की भीषण भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक पर सवार तीन में से दो व्यक्तियों की मौके मौत हो गई, जबकि बाइक सवार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने गंभीर घायल हुए युवक को सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसने भी इलाज के दम तोड़ दिया और उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बाइक सवार तीनों युवक सांचौर की तरफ से गुजरात की ओर जा रहे थे। वहीं गुजरात से एक ट्रक राजस्थान की तरफ आ रहा था। इस दौरान सरहद पलदार में नेशनल हाईवे 68 पर दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई, जिसमें बाइक पर सवार तीनों युवक की घटना में मौत हो गई। घटना में बाइक सवार गुजरात के धानेरा के डोवा गांव निवासी भीमाराम पुत्र चनाराम जाति भील व दिनेश पुत्र माधाराम भील और गणेशाराम पुत्र दानाराम देवासी निवासी डोवा गुजरात की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की जांच शुरू की। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तेज गति की वजह से यह हादसा हुआ जिसमें बाइक पर तीन युवक सवार थे जिनके हेलमेट नहीं थे। सिर में गंभीर चोट लगने से तीनों की मौत हो गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *