सीएम मोहन यादव क्या बोले लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने पर, जानें

admin
5 Min Read

भोपाल.
जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किश्तों का अंतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए खुशखबरी है। योजना की 18वीं किस्त जारी करने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का राशि बढाने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। सीएम ने योजना की राशि 1250 से बढ़ाकर 3000 और 5000 तक ले जाने के संकेत दिए है।

दरअसल, आज शनिवार को सीएम डॉ. मोहन यादव बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में सभा करने बुधनी पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बहनों आप बताओं क्या कभी कांग्रेस ने आपके खाते में कभी पैसे डाले।ये कांग्रेस के लोगों से पूछना। अरे तुम तो लूट ले जाते थे। यहां पर जो मिल रहा वो भी छीन ले जाते थे।हमने कहा था लाड़ली बहनों के पैसे भी मिलेंगे और हमने दिए । हमारी शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने इसकी घोषणा की थी तो कांग्रेस कहती थी ये पैसे बस चुनाव तक मिलेंगे, इसके बाद योजना बंद हो जाएगी।हमने कहा तुम बोलते रहो और हम देते रहेंगे, क्योंकि ये हमारी सरकार है।आज ही मैं इंदौर से 1250 रुपए 1.29 करोड़ बहनों के खाते में डालूंगा और ये राशि डालते डालते 3000 से 5000 तक बढ़ते जाएंगे।ये हमारी सरकार की नीति है।

आज जारी होगी लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त

  • आज शनिवार शाम इंदौर से सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे, इसके तहत फिर 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाएंगे। 1 करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1573 करोड़ रूपये और 26 लाख बहनों के खातों में सिलेंडर रीफिल की राशि 55 करोड़ रूपये भेजे जाएंगे।
  • जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किश्तों का अंतरण किया गया है। इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया।

जानिए Ladli Behna Yojana के बारें में प्रमुख बातें

  • लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी।इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
  • रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
  • इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।
  • महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए ।परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये होना चाहिए।अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
  • यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
  • विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *