मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए के नेताओं की बैठक हुई, अराजकता मुक्त कराना हमारी प्राथमिकता

admin
2 Min Read

नई दिल्ली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को एनडीए के नेताओं की बैठक हुई जिसमें एनडीए के तमाम नेता और पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक खत्म होने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, "बिहार को अराजकता मुक्त करने और राज्य में सुशासन स्थापित करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। 'बिहार' शब्द को जिसने गाली बनाई, उसे जनता 2025 में सबक सिखाएगी। आज की बैठक में विकसित बिहार बनाने के लिए मुख्यमंत्री का निर्देश मिला है। 2025 में 220 से अधिक सीट प्राप्त करने के लिए हम लोग मिलकर काम करेंगे।"

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राजद की पहचान अपराधियों को संरक्षण देने की रही है। राजद के शासनकाल में राज्य में जंगलराज कायम था। ऐसे लोगों को जनता पहले ही खारिज कर चुकी है। आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाने का काम करेगी। तेजस्वी यादव की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ही समाज में तनाव उत्पन्न होता है।

जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए के घटक दल के नेतागण, प्रदेश अध्यक्ष, कुछ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित दल के शीर्ष नेताओं ने बैठक को संबोधित किया और संकल्प लिया गया कि एनडीए एकजुट है और अपनी पहचान हम एनडीए के रूप में रखेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *