बिहार ‘अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा,’ बीजेपी सांसद के बयान को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया निंदनीय

admin
2 Min Read

जहानाबाद.

बिहार यात्रा को लेकर जहानाबाद पहुंचे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुशवाहा ने कहा, एक संवैधानिक पद पर रहने वाला व्यक्ति इस प्रकार का अगर बात बोलता है तो यह काफी निंदनीय है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में हर जाति-धर्म के लोग रह रहे हैं। कहीं से कोई खतरा नहीं है। सीएम नीतीश कुमार का शासन जब से बिहार में चल रहा है, तब से लेकर आज तक कोई बड़ी घटना नहीं घटी है। नीतीश कुमार के शासन के पहले नरसंहार एवं दंगा होता था। लेकिन अब छिटपुट इक्का-दुक्का घटना को छोड़कर बिहार में शांति का माहौल है। सभी जाति-धर्म के लोग आपसी सद्भाव के साथ रह रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा निकाली गई हिंदू स्वाभिमान यात्रा के संबंध में कहा कि यह यात्रा उनकी निजी यात्रा है, बीजेपी नेताओं ने साफ तौर पर कहा है कि इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं भी हिंदू और मुसलमान खतरे में नहीं है। ऐसी स्थिति में इस प्रकार की यात्रा करने का कोई औचित्य नहीं है। पटना से गया जाने के दौरान जहानाबाद पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। फूलमाला एवं गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया। बिहार यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा, जदयू नेता रामभवन सिंह कुशवाहा जदयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा सहित भारी संख्या में एनडीए गठबंधन के लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *