राजस्थान-केकड़ी कलेक्टर को में उद्यमियों ने सौंपे 1000 करोड़ के सहमति पत्र, 250 बीघा में बनेगा रीको इंडस्ट्रियल एरिया

admin
2 Min Read

केकड़ी.

केकड़ी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को यहां रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एसोसिएशन भवन में राजस्थान राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर श्वेता चौहान, रीको के गुरदीप सिंह, उपखंड अधिकारी सुभाषचन्द्र हेमानी, मंडी सचिव उमेश शर्मा, जिला उद्योग केंद्र टोंक के कुलदीप बड़सर सहित अन्य अधिकारी एवं अतिथि मौजूद रहे।

इस दौरान जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि केकड़ी के सापण्दा रोड पर 250 बीघा का नया रीको औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का एक प्रस्ताव नगर परिषद की ओर से स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाया गया है। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने इन्वेस्टमेंट समिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रेरित किया। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती केकड़ी के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि आपसी चर्चा के बाद केकड़ी के उद्योगपतियों, मंडी व्यापारियों एवं खुदरा व्यापारियों ने निवेश की सहमति जताते हुए लगभग 1000 करोड़ रुपये के कुल 172 एमओयू के सहमति पत्र जिला कलेक्टर को सौंपे गए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि नया रीको क्षेत्र विकसित होने के बाद केकड़ी के औद्योगिक विकास में तेजी आएगी। शुरुआत में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती की ओर से जिला कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर प्रमुख उद्योगपति शिवरतन मूंदड़ा, बृजेश पारीक, महेश मंत्री, राजकुमार राठी, आशीष जैन अजगरा, अंकित जैन, शिवकुमार बियानी, निरंजन तोषनीवाल, गौतम कर्णावट, अमित पारीक, सुमित काबरा, नरेंद्र कोडवानी, राकेश शर्मा, हरिप्रकाश हेड़ा, पुनीत बजाज, मुकेश गदिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष सिंहल ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *