बिहार-समस्तीपुर में बदमाशों ने निजी अस्पताल के कंपाउंडर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

admin
2 Min Read

समस्तीपुर.

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थानाक्षेत्र में शुक्रवार रात को बदमाशों ने एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर को गोली मारकर घायल कर दिया। यह घटना आईबी रोड पर स्थित है, जहां बदमाशों ने कंपाउंडर हरिओम कुमार को निशाना बनाया। हरिओम के दाहिनी जांघ में गोली लगी, जो आर-पार हो गई। घटना के तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया।

घटना को लेकर हरिओम ने बताया कि वह विष्णु हॉस्पिटल में काम करते हैं और रात करीब डेढ़ बजे सहकर्मियों के साथ बैठे थे। तभी बगल के बालाजी हॉस्पिटल के मुकेश कुमार, सुनील कुमार और उनके साथ दो अन्य लोग अस्पताल में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। जब हरिओम वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन पर गोली चलाई गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही फरार हो गए। मौके पर गोली की आवाज सुनकर अन्य सहकर्मी वहां पहुंचे और तुरंत हरिओम को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया। दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि यह घटना दो निजी अस्पतालों के बीच आपसी रंजिश का परिणाम हो सकती है। फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है और बयान मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घायल कंपाउंडर ने दो आरोपियों की पहचान की है, जिनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *