Samsung से पहले Pebble की स्मार्ट रिंग लॉन्च, कीमत मात्र 5,999 रुपये

admin
3 Min Read

पेबल एक वियरेबल ब्रांड है, जिसकी तरफ से सस्ते में स्मार्ट रिंग को लॉ़न्च किया गया है। इसकी कीमत महज 5999 रुपये है। हालांकि इस रिंग में आपको स्मार्टवॉच की तरह सारे फीचर्स दिये जाते हैं। इस रिंग को आसानी से स्मार्टफोन की मदद से कनेक्ट किया जा सकता है।

Pebble ने अब Pebble IRIS स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया है। यह अपनी तरह की अनूठी स्टाइलिश स्मार्ट रिंग है। सबसे खास है इसकी प्राइसिंग. Pebble Iris Smart Ring को 5999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्ट रिंग को pebblecart.com पर उपलब्ध है। बता दें कि Samsung Smart Ring को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि भारत में इस रिंग का इंताजर था। लेकिन पेबल ने इससे पहले ही सस्ती कीमत में स्मार्टफोन रिंग लॉन्च करके सैमसंग के मार्केट को जोरदार चोट पहुंचाने की कोशिश की है।

Pebble IRIS स्मार्ट रिंग में मिलेंगे ये फीचर्स
Pebble IRIS स्मार्ट रिंग में 24×7 कनेक्टिविटी मिलती है। इसे आसानी से स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसका फायदा यह होगा कि आप स्मार्टफोन के लिमिटेड फीचर्स को रिंग पर एक्सेस कर पाएंगे। अगर कंपनी के दावों की मानें, तो पेबल स्मार्ट रिंग की मदद से कोई व्यक्ति वीडियो को आसानी से स्क्रॉल कर सकता है। साथ ही म्यूजिक को कंट्रोल कर सकता है। इसमें स्लाइड नेविगेशन और पेज फ्लिपिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

मिलेंगे हेल्थ और फिटरनेस फीचर्स
पेबल स्मार्ट रिंग में आपको कई स्पोर्ट्स मोड के साथ बॉडी रिकवरी ट्रैकिंग की सुविधा दी गई है। Pebble IRIS एडवांस्ड स्लीप मॉनिटरिंग के साथ आता है, जो गहरी नींद के साथ-साथ हल्की झपकी के दौरान निरंतर HRV मॉनिटरिंग और स्लीप मैनेजमेंट की सुविधा देती है। पेबल स्मार्ट रिंग आपके शरीर के तापमान, हृदय गति, कैलोरी बर्न और रक्त ऑक्सीजन के स्तर को ट्रैक करता है। मतलब इस स्मार्ट रिंग में आपकी जरूरत के सभी फिटनेस और हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।

पेबल स्मार्ट रिंग में SOS फीचर के साथ मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
अगर बैटरी लाइफ की बाद करें, तो पेबल स्मार्ट रिंग की बैटरी साइज का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 4 दिनों तक बिना रुके काम करती है। इसमें इनबिल्ट SOS फंक्शन सेफ्टी के लिए अहम है। इसकी मदद से आपात स्थिति में आप कॉल या फिर मैसेज करके अपने दोस्त या फिर सगे-संबंधियों को सूचित कर पाएंगे। इस तरह का फीचर कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन और iphone में दिया जाता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *