नई दिल्ली: आठ सितंबर पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस.वाई. कुरैशी की अध्यक्षता वाले एक नागरिक संस्था ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अमरोहा स्थित एक निजी स्कूल के छात्र को टिफिन में मांसाहारी भोजन लाने के आरोप में निकाले जाने के मामले की जांच कराने और सुधारात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
‘एलायंस फॉर इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑफ द अंडरप्रविलेज्ड’ (एईईडीयू) ने शनिवार को आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश, धर्म और भाषा से परे, चाहता है कि वंचितों को शिक्षा मिले, उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कथित तौर पर एक चौंकाने वाली खबर आई है, जिसमें एक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मांसाहारी भोजन लाने के आधार पर एक छात्र को निकाल दिया।