नई दिल्ली: आठ सितंबर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 60 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में मुंबई में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की कर चोरी निरोधक शाखा में तैनात एक अधीक्षक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अधीक्षक सचिन गोकुलका, ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ राज अग्रवाल और अभिषेक मेहता को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे।