शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स लगातार चौथे दिन और NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ। S&P BSE Sensex आज 1017.23 अंक यानी 1.24% की गिरावट के साथ 81,183.93 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 50 भी 292.95 अंक या 1.17% की गिरावट के साथ 24,852.15 के लेवल पर बंद हुआ। सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए तीन महीने का सबसे खराब कारोबारी दिन रहा।
निवेशकों ने जमकर शेयरों की बिकवाली की। ग्लोबल में कमजोर रुख और ताजा विदेशी फंड की बिकवाली को देखते हुए बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में 1% से ज्यादा की गिरावट आई। मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि अमेरिकी आर्थिक चिंताओं की वजह से निवेशकों को अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है और उसका असर मार्केट में देखने को मिल रहा है। बता दें कि हालिया रिपोर्ट में, अमेरिकी लेबर मार्केट में नौकरियों के अवसर कम होने और प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों के कम बढ़ने की बात सामने आई।
BSE पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज शेयर बाजार बंद होने के बाद 460.59 लाख करोड़ रुपये देखा गया। जो पिछले कारोबारी दिन के मार्केट कैप के लिहाज से करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये की गिरावट है।
अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई और कच्चा तेल (crude oil prices) इस साल के निचले स्तर के करीब पहुंच गया। अब निवेशकों की नजर गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट (U.S. non-farm payroll report) और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों की रिपोर्ट पर होगी।