नई दिल्ली : भारत में 5G स्मार्टफोन अलग-अलग प्राइस रेंज में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। काउंटरपॉइंट रिसर्च की नई रिपोर्ट के अनुसार, भारत 5G स्मार्टफोन का दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है, जो अब सिर्फ चीन से पीछे है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट प्रचिर सिंह ने बताया कि सैमसंग, वीवो और शाओमी जैसे ब्रांड्स, खासकर बजट सेगमेंट में, इस ग्रोथ के बड़े कारण रहे हैं।
उन्होंने कहा, “भारत पहले हाफ में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन बाजार बन गया है। शाओमी, वीवो, सैमसंग और अन्य ब्रांड्स की मजबूत शिपमेंट इस ट्रेंड का मुख्य कारण हैं।”
ग्लोबल 5G स्मार्टफोन मार्केट में चीन 32% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है, जबकि भारत की हिस्सेदारी 13% है। अमेरिका अब 10% के साथ तीसरे स्थान पर है। दुनियाभर में, 5G स्मार्टफोन शिपमेंट में Apple 25% से अधिक हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है, जिसमें iPhone 15 और iPhone 14 सीरीज का बड़ा योगदान है। सैमसंग 21% हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है, खासकर Galaxy A और S24 सीरीज की वजह से।
भारत ने शाओमी की ग्रोथ को काफी बढ़ावा दिया है, जिससे कंपनी ग्लोबल मार्केट में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी ने भारत में तीन अंकों की ग्रोथ देखी, और मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, यूरोप और चीन में भी इसकी ग्रोथ अच्छी रही।
इसी तरह, भारत वीवो के लिए भी एक प्रमुख ग्रोथ इंजन रहा है, साथ ही चीन और अन्य एशियाई बाजारों में भी इसका विस्तार हुआ है।
काउंटरपॉइंट रिसर्च के डायरेक्टर तरुण पाठक ने बताया कि 2024 के पहले हाफ में 5G डिवाइस कुल स्मार्टफोन बाजार का 54% से अधिक हिस्सा बने, जो पहली बार 50% के पार पहुंचा है। उन्होंने कहा, “जैसे-जैसे 5G स्मार्टफोन्स का प्राइस कम हो रहा है और 5G नेटवर्क का विस्तार हो रहा है, यह ट्रेंड और बढ़ेगा। हमारा अनुमान है कि 2024 में 5G की हिस्सेदारी 57% और 2025 में 65% से अधिक हो जाएगी।”