लखनऊ : 05 सितम्बर, 2024 : राजभवन लखनऊ में देश के महत्वाकांक्षी जनपदों एवं विकास खण्डों के सन्दर्भ में नीति आयोग, भारत सरकार के अधिकारियों के साथ 06 राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व राजभवन उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के मध्य अभिमुखता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में विशेष कार्याधिकारी शिक्षा राज्यपाल डॉ0 पंकज एल0 जानी ने उपस्थित अधिकारियों का राजभवन उत्तर प्रदेश की ओर से स्वागत करते हुए प्रदेश के विभिन्न महत्वाकांक्षी जिले एवं विकास खण्डों में राज्यपाल जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से किए जा रहे कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। इस क्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजभवन, उत्तर प्रदेश द्वारा किए जा रहे कार्यो, विविध समीक्षा बैठकों व उससे प्राप्त सकारात्मक परिणामों की भी चर्चा की गयी। राज्यपाल जी की प्रेरणा से प्रदेश में किए जा रहे अन्य कार्यों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण, रक्तदान शिविर, योग शिविर, परंपरागत खेल को प्रोत्साहन, विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम, विस्तार गतिविधियां, कंप्यूटर प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण हेतु प्रयास, आंगनबाड़ी केंद्रों की समृद्धता के प्रयास आदि के बारे में भी विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।
बैठक में नीति आयोग के उप सचिव डॉ महेंद्र कुमार ने देश के विभिन्न महत्वाकांक्षी जनपद एवं ब्लॉक के सन्दर्भ में समीक्षा करते हुए इस हेतु विविध इंडिकेटर, मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क, आकांक्षी जिले व ब्लॉक में मूलभूत अंतर, वोकल फ़ॉर लोकल हेतु आकांक्षा कार्यक्रम, संपूर्णता अभियान, नीति फॉर स्टेट्स आदि पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में नीति आयोग के कंसल्टेंट श्री सौरभ ठाकुर ने महत्वाकांक्षी जिले एवं ब्लॉक हेतु चैंपियंस ऑफ चेंज पोर्टल के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा उक्त जिले एवं ब्लॉक के विकास हेतु राजभवन की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विशेष कार्याधिकारी शिक्षा राज्यपाल डॉ0 पंकज एल0 जानी ने उपस्थित अधिकारियों का राजभवन उत्तर प्रदेश की ओर से स्वागत करते हुए प्रदेश के विभिन्न महत्वाकांक्षी जिले एवं विकास खण्डों में राज्यपाल जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से किए जा रहे कार्यों का विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। इस क्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजभवन, उत्तर प्रदेश द्वारा किए जा रहे कार्यो, विविध समीक्षा बैठकों व उससे प्राप्त सकारात्मक परिणामों की भी चर्चा की गयी। राज्यपाल जी की प्रेरणा से प्रदेश में किए जा रहे अन्य कार्यों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण, रक्तदान शिविर, योग शिविर, परंपरागत खेल को प्रोत्साहन, विविध प्रशिक्षण कार्यक्रम, विस्तार गतिविधियां, कंप्यूटर प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण हेतु प्रयास, आंगनबाड़ी केंद्रों की समृद्धता के प्रयास आदि के बारे में भी विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया।
बैठक में नीति आयोग के उप सचिव डॉ महेंद्र कुमार ने देश के विभिन्न महत्वाकांक्षी जनपद एवं ब्लॉक के सन्दर्भ में समीक्षा करते हुए इस हेतु विविध इंडिकेटर, मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क, आकांक्षी जिले व ब्लॉक में मूलभूत अंतर, वोकल फ़ॉर लोकल हेतु आकांक्षा कार्यक्रम, संपूर्णता अभियान, नीति फॉर स्टेट्स आदि पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में नीति आयोग के कंसल्टेंट श्री सौरभ ठाकुर ने महत्वाकांक्षी जिले एवं ब्लॉक हेतु चैंपियंस ऑफ चेंज पोर्टल के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा उक्त जिले एवं ब्लॉक के विकास हेतु राजभवन की भूमिका पर प्रकाश डाला।