प्रदेशवासियो ने अगस्त माह में दिल खोल कर पी शराब – सरकार हुई मालामाल !

Highlights
  • अगस्त 2024 में 3,544 करोड़ रुपये की प्राप्तियाँ सुनिश्चित की गयी हैं
  • जो गत वर्ष की अलोच्य अवधि में प्राप्त राजस्व 2,980 करोड रुपये से 564 करोड़ रुपये अर्थात् 18.9 प्रतिशत अधिक हैं।

लखनऊ: 04 सितम्बर, 2024 : प्रदेश की जनता शराब दिल खोल कर पी रही है जिस कारण सरकार के ख़ज़ाने में भी खूब इज़ाफ़ा हो रहा है।  आबकारी विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा माह अगस्त 2024 में 3,544 करोड़ रुपये की प्राप्तियाँ सुनिश्चित की गयी हैं, जो गत वर्ष की अलोच्य अवधि में प्राप्त राजस्व 2,980 करोड रुपये से 564 करोड़ रुपये अर्थात् 18.9 प्रतिशत अधिक हैं।
प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  नितिन अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में माह अगस्त तक 19,281 करोड़ रुपये राजस्व अर्जित किया गया है, जो गत वर्ष के अलोच्य अवधि की प्राप्तियों रू. 16,973 करोड़ के सापेक्ष रु.2,308 करोड़ अर्थात् 13.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में जनपद सोनभद्र, खीरी, कौशाम्बी, मथुरा एवं शाहजहांपुर में सराहनीय कार्य हुआ है। इसी प्रकार विध्यांचल प्रभार, मेरठ प्रभार एवं अयोध्या प्रभार में प्रभावी कार्यवाही हुयी है।
आबकारी मंत्री ने बताया कि यह उपलब्धि प्रभावी प्रवर्तन कार्य एवं निरन्तर पर्यवेक्षण के माध्यम से प्राप्त की गई हैं। माह अगस्त में कुल 82,146 छापे मारे गए जिनमें 9,854 अभियोग दर्ज किये गये और 2,44,074 लीटर अवैध शराब पकडी गयी तथा तस्करी में लिप्त 32 वाहन जब्त किये गये। इस माह 2,117 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनमें से 360 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *