बुल्डोजर पर उच्चतम न्यायालय का बयान उ०प्र० सरकार के मुंह पर तमाचा-अजय राय

Highlights
  • एक व्यक्ति की सजा पूरे परिवार के जीवन को ध्वस्त करके नहीं दी जा सकती है
  • उच्चतम न्यायालय ने हमारी बातों पर मुहर लगाई है।
  • उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि उ०प्र० की भाजपा सरकार पक्षपातपूर्ण उत्पीड़न की कार्यवाही करने पर उत्तारू है।

लखनऊ, 03 सितंबर 2024। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने योगी सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि आज मा० उच्चतम न्यायालय में हम लोगों की आपत्तियों को सही साबित किया है। हमने पहले भी कहा था कि बुल्डोजर से जिस घर को तोड़ा जाता वो सिर्फ अभियुक्त का ही नहीं होता है बल्कि पूरे परिवार का है। एक व्यक्ति की सजा पूरे परिवार के जीवन को ध्वस्त करके नहीं दी जा सकती है। आज उच्चतम न्यायालय ने हमारी बातों पर मुहर लगाई है। मनमाने तरीके से सत्ता की गुंडागर्दी के रूप में बुल्डोजर की कार्यवाही निश्चित तौर पर गलत है। उच्चतम न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि उ०प्र० की भाजपा सरकार पक्षपातपूर्ण उत्पीड़न की कार्यवाही करने पर उत्तारू है। राजनीतिक विरोधियों के साथ-साथ निरीह जनता के सपनों को भी बुल्डोजर से ध्वस्त किया जा रहा है।

श्री राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस अराजकता को प्रदेश की जनता किसी भी हाल में बर्दाशत नहीं करेगी। यदि आज प्रदेश में चुनाव करा दिये जाये तो भाजपा 20 सीटों पर भी नहीं दिखाई देगी। पूरे प्रदेश में अराजकता फैली हुई है, हर जगह युवा और महिलाएं धरने पर बैठे हुए हैं, ऐसे समय में योगी सरकार को सद्‌बुद्धि मिले और मा0 उच्चतम न्यायलय के बयान को संज्ञान में लेते हुए प्रदेश सरकार अपनी बुल्डोजर की कार्यवाही को बंद करे नहीं तो बहुत जल्द ही प्रदेश की जनता सरकार के खिलाफ सड़‌कों पर उतरेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *