नई दिल्ली: 28 अगस्त : दिल्ली सरकार द्वारा संचालित चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 2019 से इस साल जून तक सेप्सिस, निमोनिया और सेप्टिक शॉक जैसी विभिन्न बीमारियों के कारण पांच साल से कम आयु के चार हजार से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।
आरटीआई से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 2019 में अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के कारण सबसे अधिक 875 बच्चों की मौत हुई, जबकि पिछले साल सबसे कम 548 मौतें दर्ज की गईं। इस साल जून तक कुल 314 मौतें दर्ज की गईं।