लखनऊ: राज्य आपदा प्रबंधन का 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु

लखनऊ: 28 अगस्त 2024 उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज 02 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ तेलीबाग स्थित जल एवं भूमि प्रबंधन, संस्थान में किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपाध्यक्ष, लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, पी.वी.एस.एम, ए.वी.एस.एम, वी.एस.एम, (से.नि.) ने बताया कि इस 02 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को ई0ओ0सी0 संचालन, प्रबंधन के साथ ही आपदा के दौरान ई0ओ0सी0 के माध्यम से बेहतर कार्यवाही करने के संबंध में विभिन्न वक्ताओं द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। साथ ही यह भी बताया गया कि अन्य राज्यों जैसे-असम तथा आंध्र प्रदेश में संचालित ई0ओ0सी0 के बारे में भी राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बताया जाएगा कि अन्य प्रदेशों द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाती है, इसकी भी जानकारी हो सके। प्रदेश में संचालित 112 पुलिस विभाग के सेंटर का क्षेत्रीय भ्रमण कर पुलिस विभाग (112) के ई0ओ0सी0 की संरचना, कार्यवाहियों की जानकारी दी जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में आपदा न्यूनीकरण हेतु विभिन्न परियोजनाओं जैसे- डॉप्लर राडार, ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन, ऑटोमैटिक रेनगेज, अर्ली वार्निंग सिस्टम और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के इन्स्टॅालेशन के माध्यम से आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी कार्य किया गया है। प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर आपदा न्यूनीकरण हेतु प्रदेश में विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन, विभिन्न आपदाओं के लिए एस0ओ0पी0/प्लान तैयार किए गए हैं। इन सभी कार्यक्रम को जनमानस तक पहुंचाने में जनपदस्तरीय अधिकारियों एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की विशेष भूमिका रहती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *