लखनऊ : नई पेंशन स्कीम यूपीएस को ले कर उत्तर रेलवे मंडल रेल प्रबंधक ने दी जानकारी , एकीकृत पेंशन योजना सुनिश्चित पेंशन की गारंटी देती है। 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी यूपीएस पेंशन स्कीम , इस स्कीम के तहत अगर किसी कर्मचारी ने 25 साल तक काम किया है तो उसे रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीनों के औसत वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में मिलेगा ।
यूपीएस के तहत कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन, परिवार को पेंशन, सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन, पेंशन की राशि की महंगाई दर के साथ जोड़ने और सेवानिवृत्ति के समय ग्रेच्यूटी के अलावा भी एक सुनिश्चित राशि के भुगतान की व्यवस्था की गई है। सरकार ने यूनीफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू करने का फैसला किया है जो मौजूदा एनपीएस के साथ ही लागू रहेगा।
केंद्र सरकार की तरफ से पेंशन फंड में योगदान मौजूदा 14 फीसद से बढ़ा कर 18.5 फीसद कर दिया गया है। जो साल दर साल महंगाई दर आदि के कारण बढ़ता रहेगा।जिसकी 10 साल की नौकरी है उसे पेंशन की न्यूनतम राशि 10 हजार रुपये सुनिश्चित की गई है ।