लखनऊ : UP पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का प्रष्न पत्र आऊट कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार। एस0टी0एफ0 द्वारा प्रकरण की गहन छानबीन करते हुए अभिसूचना संकलन की कार्यवाही करते हुए एसटीएफ की टीम थाना गाजीपुर क्षेत्र में भ्रमणषील थी तभी मुखबिर द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 की परीक्षा का प्रष्न पत्र परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कराने का झाँसा देकर अभ्यर्थियों से आन लाइन पैसा वसूलने वाले गिरोह का एक सदस्य राजकीय पालीटेक्निक के गेट के पास फैजाबाद रोड पर खड़ा अपने साथी का इन्तेजार कर रहा है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँच कर मुखबिर की निषादेही पर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह इण्टर की परीक्षा वर्ष 2024 में पास करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। टेलीग्राम पर Earn money online ग्रुप पर पार्ट टाइम पैसा कमाने का मैसेज था, जिसपर उसके द्वारा चैटिंग करते हुए बताया कि वह पार्ट टाइम काम करना चाहता है, जिसपर ग्रुप संचालक/मास्टर माइण्ड अभय कुमार श्रीवास्तव ने उसे लखनऊ बुलाया और फर्जी नाम व पते का एक सिम उपलब्ध कराते हुए उसके मोबाइल फोन पर गुगल-पे, फोन-पे, एअरटेल पेमेन्ट बैंक का एप लोड करके उसके पते पर एअरटेल पेमेन्ट बैंक का ए0टी0एम0 आर्डर कर उससे कहा कि तुम्हें टेलीग्राम पर मेरे गु्रप UP Police Constable paper leaked चैनल का संचालन करना है।