बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा खोजा गया है..यह हीरा 2492 कैरेट का है और इसकी अनुमानित कीमत 40 मिलियन डॉलर यानि लगभग 355 करोड़ रुपये से ज्यादा आँकी गई है..साइज कि बात करे तो ये हीरा कोल्ड ड्रिंक की केन जितना बड़ा है.. कनाडा की कंपनी लुकारा डायमंड ने इस हीरे को कारोवे डायमंड माइन से निकाला है.. कनाडा की एक कंपनी ने अफ्रीकी देश बोत्सवाना की खदान में इस हीरे को खोजा है.. बोत्सवाना के राष्ट्रपति ने हीरे को अपने हाथ में पकड़कर फोटो खिचाई है.. इस हीरे की खोज से करीब एक दशक पहले दुनिया का सबसे बड़ा हीरा पाया गया था..
*दुनिया के सबसे बड़े हीरे कि ये बातें आप नहीं जानते होंगे*
दुनिया के सबसे बड़े हीरे का नाम कलिनन डायमंड है.. और इससे साल 1905 में दक्षिण अफ्रीका की खदान में खोजा गया था.. यह हीरा 3106 कैरेट का था और इसकी कीमत करीब 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा आंकी गई थी… कलिनन डायमंड को सर थॉमस कलिनन की माइनिंग कंपनी ने ढूंढा था.. इसलिये उन्हीं के नाम पर इस हीरे का नाम रखा गया.
*कोहिनूर से कितना बड़ा था कलनिन डाइमंड*
कलिनन डायमंड कितना बड़ा था, इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यह भारत की गोलकुंडा खदान से निकाले गए बेशकीमती कोहिनूर हीरे से 31 गुना ज्यादा बड़ा था. कोहिनूर हीरा बस105.6 कैरेट का था
*दुनिया के सबसे बड़े हीरे का क्या हुआ*
सर थॉमस कलिनन ने कलिनन डायमंड को ब्रिटेन के तत्कालीन राजा किंग एडवर्ड (सप्तम) को गिफ्ट कर दिया और इसे एम्सटर्डम ले जाया गया.. यहां इस हीरे को तराशने की जिम्मेदारी उस वक्त के मशहूर जौहरी जोसेफ ऐश्चर को को दी गई. रॉयल कलेक्शन ट्रस्ट की वेबसाइट के मुताबिक जोसेफ ऐश्चर ने जब इस हीरे को काटना शुरू किया तो पहले ही दिन हीरे के बजाय उनका चाकू टूट गया..
कलिनन डायमंड को काटने, तराशने और पॉलिश करने में करीब 8 महीने का समय लगा. इस नीले और सफेद रंग के बेशकीमती हीरे के 9 बड़े टुकटे और 97 छोटे-छोटे टुकड़े किये गए.. इस हीरे का सबसे बड़ा टुकड़ा ब्रिटेन के राजा के राजदंड में लगा है. तो वहीं, इसका दूसरा सबसे बड़ा टुकड़ा ब्रिटेन के राज परिवार के इंपीरियल स्टेट क्राउन में जड़ा गया है.. बाकी टुकड़े भी राज परिवार के पास ही हैं.