नई दिल्ली: 22 अगस्त : दिल्ली में टैक्सी और ऑटोरिक्शा चालकों ने ‘कैब एग्रीगेटर’ सेवाओं से बेहतर भुगतान की मांग को लेकर बृहस्पतिवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है.. दिल्ली और नोएडा में इस हड़ताल से लाखों लोगों को प्रभावित होने का अंदेशा है.. हालांकि लोगों से भी टैक्सी यूनियन हड़ताल में सपोर्ट करने का आह्वान कर रहे हैं.. एहतियात के तौर पर दिल्ली नोएडा मेट्रो ने भी अपने मेट्रो सेवाओं में फेरों को बढ़ाया है.. लोगों से भी अपील की जा रही है कि इन दो दिनों में यातायात के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का कम से कम इस्तेमाल करेंह.. ड़ताल के बीच दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है..