बसपा प्रमुख मायावती ने 27 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की ये बैठक सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय लखनऊ में होगी.. बैठक में सबसे बड़ा एजेंडा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का होगा.. इसके अलावा चुनाव के साथ ही राष्ट्रीय एजेंडा भी पेश किया जाएगा.. इससे पहले अगस्त 2019 में मायावती को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था.. बसपा पार्टी के संविधान के मुताबिक इसी महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है.. इसके अतिरिक्त कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मंडल प्रभारी और जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे
Reading:
मायावती ने 27 अगस्त को बुलाई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, नए अध्यक्ष का होगा चुनाव