भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ का 14वां दीक्षांत समारोह संपन्न

22 विद्यार्थियों को 29 स्वर्ण, 10 रजत और 08 कांस्य सहित 47 पदकों का वितरण

1 Min Read
Highlights
  • 31 छात्रों और 16 छात्राओं को पदक प्रदान किया गया
  • समारोह में कुल 159 उपाधियों का वितरण किया गया
लखनऊ: 21 अगस्त, 2024  उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति  आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ का 14वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। समारोह में कुल 159 उपाधियों का वितरण किया गया। इनमें से स्नातक के 83 परास्नातक के 74 व पी.एच.डी. के दो विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। समारोह में कुल 22 विद्यार्थियों को 29 स्वर्ण, 10 रजत और 08 कांस्य सहित 47 पदकों का वितरण कुलाधिपति जी द्वारा किया गया। दीक्षांत समारोह में 31 छात्रों और 16 छात्राओं को पदक प्रदान किया गया। दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल जी द्वारा बटन दबाकर उपाधियों को डिजिलॉकर में अपलोड किया गया।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *