नई दिल्ली: 20 अगस्त कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में नयी दिल्ली में आंदोलनरत आरएमएल अस्पताल के डॉक्टरों ने मंगलवार को हड़ताल समाप्त कर दी।
साथ ही ‘फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ (फोरडा) ने मामले में उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप का स्वागत करते हुए कहा कि इससे चिकित्सक समुदाय के हितों की रक्षा होगी।