नई दिल्ली: 20 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले पर ‘पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता’ के साथ नजर रखे हुए है और पीड़िता के लिये न्याय सुनिश्चित करने के संबंध में उचित कदम उठाएगी।
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय की ओर से की गई टिप्पणियों ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार की मानसिकता और नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।