देश में धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्योहार, भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में रक्षाबंधन का ये पर्व मनाया जा रहा है..आज श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथी है..
*राखी बाँधने का ये है शुभ मुहूर्त*
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 से रात 9.07 तक रहेगा, कुल मिलाकर शुभ मुहूर्त 7 घंटे 37 मिनट का रहेगा, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आरंभ – दोपहर 1.30 के बाद, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त समापन- रात 9.07 बजे तक, दोपहर 1.30 मिनट के बाद से राखी बांधी जा सकती है, भद्रा काल की शुरुआत- 19 अगस्त सुबह 2.21 मिनट पर, भद्रा काल का अंत- 19 अगस्त दोपहर 1 बजकर 31 मिनट पर, भद्रा काल पूंछ- 9 बजकर 51 मिनट से 10 बजकर 53 मिनट तक, भद्रा काल मुख- 10 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12.37 बजे तक, रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, दोपहर के बाद राखी बांधी जाएगी
*रक्षाबंधन पर कैसे करें पूजा*
रक्षाबंधन पर सावन सोमवार का व्रत भी रखा जा रहा है, ऐसे में आज के दिन सबसे पहले महादेव की पूजा करें, फिर शिवलिंग का गंगाजल और दूध से अभिषेक करें, बेलपत्र,गंगाजल चढ़ाएं, भगवान शिव को मिठाई,फल अर्पित करें